बरेली, दिसम्बर 28 -- बरेली। दरगाह आला हजरत समेत तमाम खानकाहों पर ख्वाजा गरीब नवाज के कुल की महफिल हुई। शनिवार को कुल की रस्म ऑल इंडिया रजा एक्शन कमेटी के कार्यालय, दरगाह आला हजरत मदरसा मंजरे इस्लाम, खानकाहे नियाजिया, दरगाह नासिर मियां, शाहदाना वली, दरगाह वली मियां समेत शहरभर की खानकाह और मस्जिदों में अदा की गई। देश में अमन चैन और भाईचारे की दुआ की गई। दरगाह प्रमुख मौलाना सुब्हानी मियां की सरपरस्ती व सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां की सदारत में मदरसा मंजरे इस्लाम के उलेमा व छात्रों की मौजूदगी में फातिहा व दुआ की गई। उधर, आरएसी मुख्यालय पर सुबह कलाम-ए-पाक की तिलावत के साथ महफिल का आगाज हुआ। मौलाना सय्यद सफदर और मौलाना उमर रजा ने खिताब किया। मौलाना मुबारक, मौलाना अब्दुल हलीम और मौलाना असद रजा ने नातो-मनकबत का नजराना पेश किया। आखिर में नबीरा-ए-...