गढ़वा, फरवरी 2 -- मझिआंव। बरडीहा प्रखंड के असना जरही मदरसा परिसर में अंजुमन तरक्की उर्दू के हाजी अशफाक खान की अध्यक्षता में प्रखंड कमेटी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से प्रखंड अध्यक्ष शौकत अंसारी, उपाध्यक्ष जाकिर अंसारी, सचिव इम्तियाज अंसारी, उपसचिव मोहम्मद यूसुफ अंसारी, खजांची मुस्लिम अंसारी, मीडिया प्रभारी इतेस्ताज अंसारी को बनाया गया। वहीं सदस्य के रूप में जफरुद्दीन अंसारी, गयासुद्दीन अंसारी, मोहम्मद हुसैन अंसारी, मोहम्मद उमर अंसारी, हाफिज आबिद रजा, हाफिज शमीम अख्तर, हाफिज तस्लीम रजा सहित अन्य शामिल किए गए। मौके पर हाजी अशफाक ने सभी सदस्यों को कर्तव्य का निर्वहन और कमेटी को आगे बढ़ाने के लिए काम करने का निर्देश दिया। उक्त अवसर पर हाजी अमरी जान अंसारी, अरसुद्दीन अंसारी, गयासुद्दीन अंसारी, निजामुद्दीन अंसारी, शाहिल अंसारी, परवेज अंसारी, मक...