रामपुर, सितम्बर 14 -- शौकत अली रोड पर जल्द ही सौंदर्यीकरण होगा। सड़क की दोनों ओर कर्व स्टोन लगाएगा। नगर पालिका की ओर से शनिवार की दोपहर जेसीबी लगाकर शोकत अली रोड पर नाले की सफाई के लिए स्लैब को तोड़ने का काम शुरू कर दिया है। रविवार से शहर के नालों की सफाई का कार्य भी शुरू होने जा रहा है। इसके तहत नालों को साफ करने के बाद उन पर स्लैब डाले जाएंगे और साइड में दो फुट ऊंचे कर्ब स्टोन लगाए जाएंगे। नालों पर स्लैब डलने के बाद बारिश के दौरान सड़को पर फेलने वाले नाले के पानी को सड़क पर फेलने और नाले में जाने वाली गंदगी को रोका जा सकेगा साथ ही इलाके का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...