संतकबीरनगर, फरवरी 7 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा तहसील क्षेत्र क्षेत्र के दर्जनों गांव में ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के लिए ओवरहेड टैंक का निर्माण तो कराया गया लेकिन ओवरहेड टैंक केवल दिखावा साबित होकर रह गया। कहीं बिजली की कमी तो कहीं पाइप लाइन की खराबी के चलते शो पीस बनकर रह गया। तहसील क्षेत्र के चपरा पूर्वी, मुंडेरा शुक्ल, दौलतपुर साहित दर्जनों गांव में शुद्ध पेयजल के लिए पानी की टंकी लगाई गई। विडंबना यह है कि कहीं बिजली की समस्या तो कहीं पाईप लाईन की खराबी के चलते पानी लोगों के घरों तक नहीं पहुंच रहा है। जिससे लोगों को आज शुद्ध पेयजल के लिए तरसना पड़ रहा है। चपरा पूर्वी निवासी राम अचल, सुमेर, जयराम आदि लोगों का कहना है कि आपूर्ति न होने के कारण टंकी बेकार साबित हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...