लखनऊ, फरवरी 22 -- लखनऊ, संवाददाता। बीबीडी गोयल कॉलेज के पास छोटे भाई संग जा रही युवती से शोहदों ने छेड़छाड़ की। विरोध करने पर आरोपितों ने बीच सड़क युवती को जमकर पीटा। बीच बचाव करने पर भाई को धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया। वहीं, युवती की चेन खींच कर बदमाश भाग गया। पीड़िता ने बीबीडी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। चिनहट अनौराकला निवासी पीड़िता के मुताबिक शनिवार सुबह वह छोटे भाई के साथ काम से जा रही थी। गोयल कॉलेज के पास एक युवक पीछा करने लगा। आरोपित ने युवती के साथ छेड़खानी की। मना करने पर युवती के साथ शोहदा मारपीट करने लगा। बहन से अभद्रता होते देख छोटे भाई ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया। जिसे आरोपी ने धक्का देकर गिरा दिया और युवती की चेन छीन ली। पीड़िता के मुताबिक स्थानीय लोगों ने शोहदे की पहचाल अमरेंद्र सिंह के तौर पर की है। इंस्पेक्टर बीब...