गंगापार, जुलाई 14 -- तहसील क्षेत्र के एक गांव की महिला पड़ोसी शोहदे की करतूत से परेशान है, दो दिन पहले यह महिला को अकेली पाकर उसके घर में घुस गया, बुरी नीयत से उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। महिला की चीख पुकार करने पर शोहदा भाग निकला। जाते समय शोहदे ने महिला को धमकाया कि यदि यह बात किसी को पता चली तो वह उसे जान से मार डालेगा। महिला ने जब परदेस रहने वाले पति को घटना की सारी जानकारी दी तो उसका पति परदेस से घर पहुंच गया, पत्नी को लेकर मेजा थाने पहुंच शोहदे के खिलाफ तहरीर दी। कोतवाल मेजा ने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...