संवाददाता, दिसम्बर 1 -- यूपी के महोबा में शोहदे की हरकतों से परेशान छात्राओं ने सोमवार को बीच सड़क पर उसे लात-घूंसों और चप्पलों से पीटा। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। शहर के रामकथा मार्ग पर सोमवार दोपहर एक युवक को छात्रा ने अचानक दबोच लिया और पीटने लगी। यह देख उसके साथ चल रही सहेली भी उस पर टूट पड़ी और लात-घूंसे बरसाने लगी। दोनों ने उसे खूब पीटा। आसपास खड़े लोग तमाशा देखते हुए वीडियो बनाते रहे। किसी तरह युवक जान बचाकर भागा। छात्राओं ने बताया कि शोहदा कई दिनों से उन्हें परेशान कर रहा था। करीब 15 दिन से उसकी हरकत को नजर अंदाज कर रही थी। सोमवार को कोचिंग जाते समय उसने फिर गंदी हरकत की थी। इस कारण उसे सबक सिखाया है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मन...