बरेली, फरवरी 25 -- पति की मौत के बाद ठेकेदार महिला व उसकी बेटियों के शोषण की कोशिश करने लगा और विरोध करने पर काम छीन लिसा। इस मामले में थाना सुभाषनगर में रिपोर्ट लिखाई गई है। सुभाषनगर निवासी महिला का कहना है कि वह बरेली जंक्शन के पास पराग मिल्क स्टॉल चला रही थी, जिसकी 1.60 लाख पगड़ी दी गई थी। इसका मैनेजर वीरभट्टी का राजेश गोस्वामी था और उनसे तय किराया वसूलता था। मगर उन्हें अथॉरिटी लेटर देने में वह बहाने बना देता था। इसी बीच मई 2024 में पति की मौत हो गई और राजेश उन पर व बेटी पर गंदी नीयत रखने लगा। शराब के नशे में वह रात में किराया लेने घर आने लगा और उन्हें अपने संपर्क में रहने के लिए मजबूर करने लगा। उन्होंने विरोध किया तो मौजूदा ठेकेदार के पति बिजनेस से मिलकर उसने स्टॉल छीन लिया और उनकी रकम भी हड़प ली। फिर आरोपी उन्हें बदनाम करने की धमकी द...