मेरठ, दिसम्बर 16 -- नीमा पदाधिकारियों ने सोमवार को सीएमओ कार्यालय पर भष्ट्राचार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। सीएमओ के कार्यालय पर नहीं होने पर नीमा के चिकित्सक भड़क गए।नीमा अध्यक्ष डॉ. नागेंद्र ने आरोप लगाया कि झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक का निरीक्षण और नोटिस जारी किये जा रहे हैं। इन नोटिसों को सुबह दिया जाता है और शाम को फेंक दिया जाता है। पिछले महीनों में केवल कागजों में निरीक्षण नोटिस का खेल सीएमओ कार्यालय से संचालित हो रहा है। किसी भी झोलाछाप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं दूसरी तरह अभी हाल में एक महिला आयुर्वेदिक चिकित्सक की क्लीनिक पर एसीएमओ ने अपने ड्राइवर के साथ जाकर बिना पत्रांक के गैर कानूनी तरह से नोटिस दिया। चिकित्सक ने टीम को बताया कि वह बीएएमएस रजिस्टर्ड क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी कार्य...