बगहा, नवम्बर 23 -- नरकटियागंज। शादी का झांसा देकर यौन शोषण कर रहे सीआरपीएफ जवान को शिकारपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सीआरपीएफ जवान मालदा गांव निवासी रामबाबू पासवान है।थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि मामले में एक लड़की ने जवान के विरुद्ध शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।आरोप है कि वह वर्ष 2013 से उसे शादी का झांसा देकर यौन शोषण कर रहा है। जब वह शादी करने की बात करती तो वह टालमटोल कर देता था।इधर,आरोपित लड़की का प्राइवेट फोटो व वीडियो भी वायरल कर रहा है। धमकी दे रहा है कि शादी नहीं करेंगे, तुमको जहां जाना है जाओ। मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा।साथ ही जान से मार देने का धमकी भी दे रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...