मैनपुरी, फरवरी 15 -- प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति जयवीर सिंह ने ट्रांजिट हॉस्टल में लोगों की शिकायतें सुनी। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जमीन पर अवैध कब्जों की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। अवैध कब्जा करने वालों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाए। कमजोर वर्ग के लोगों की भूमि पर कोई दबंग कब्जा न कर सके। शोषण करने वालों के विरुद्ध 151 में पाबंदी की कार्रवाई की जाए। पर्यटन मंत्री ने कहा कि आशा, एएनएम के चयन में पूरी पारदर्शिता बरती जाए। योग्यता के आधार पर ही चयन की प्रक्रिया हो, लाभार्थीपरक, जन-कल्याणकारी योजनाओं में भी मानकों का ध्यान रख पात्रों को लाभ दिलाए। किसी भी फरियादी को अपनी समस्या के समाधान के लिए बार-बार चक्कर न लगाने पड़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...