चंदौली, जून 18 -- नौगढ़। जयमोहनी रेंज परिसर में मंगलवार को न्यूनतम वेतन/दैनिक वेतनभोगी वन कर्मचारी संघ की ओर से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया। वक्ताओं ने कहा कि न्यायालय के आदेशों का अनुपालन वन विभाग के उच्चाधिकारी नहीं कर रहे है। दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों का शोषण कर रहे है। चेताया मांग पूरी होने तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रखा जाएगा। इसमें जिलाध्यक्ष भोरिक यादव, रमाशंकर यादव, जैश्री, रामखेलावन, मुरारी मौर्य, जिलाजीत, महेंद्र, शिवकुमारी, कलावती, मंजू, ऊषा आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...