नई दिल्ली, अगस्त 15 -- शोले फिल्म ने आज 50 साल पूरे कर लिए हैं। यह फिल्म सुपरहिट रही और बॉक्स ऑफिस पर कीर्तिमान गढ़े। लेकिन क्या आपको पता है, धर्मेंद्र देओल की यह ऑल टाइम फेवरेट मूवी नहीं है। धर्मेंद्र ने फिल्म को लेकर एक इंटरव्यू में कई राज खोले हैं। उन्होंने बताया कि सत्यकाम और शोले उनकी सबसे पसंदीदा फिल्मों में नहीं है, बल्कि प्रतिज्ञा मूवी ऑल टाइम फेवरेट है।क्या बोले धर्मेंद्र इंडियन एक्सप्रेस से इंटरव्यू में जब धर्मेंद्र से पूछा गया कि क्या शोले की सफलता उन्हें हैरान करती है, इस पर एक्टर ने जवाब दिया, 'आपको एक बात बताता हूं। 1975 में जब शोले आई थी, तब उससे दो महीने पहले ही मेरी एक और फिल्म रिलीज हुई थी। इसके बारे में कोई बात नहीं करता है। यह फिल्म दुलाल गुहा की प्रतिज्ञा थी, जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है। इसमें मेरा किरदार काफी मुश्किल...