लखीसराय, नवम्बर 27 -- बड़हिया, निज प्रतिनिधि। शराब, शराबी और अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस का विशेष अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को बड़हिया थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत स्थित धीराडांर गांव से एक शराबी युवक को गिरफ्तार किया गया। जिसकी पहचान धीराडांर ज्वास निवासी शंकर महतो के पुत्र विनय महतो के रूप में हुई है। जानकारी अनुसार विनय महतो शराब के नशे में धुत होकर राहगीरों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहा था और इलाके में हंगामा मचा रहा था। सूचना मिलते ही 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक को कब्जे में लेकर थाना ले गई। थाना अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि युवक का मेडिकल जांच कराया गया। जिसमें उसका शराब के नशे में होना प्रमाणित हुआ। इसके बाद उसे विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया।

हिंदी हिन्...