बांदा, नवम्बर 15 -- बांदा। संवाददाता गिरवां थाने के अंगद पुरवा निवासी शत्रुघ्न ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि वह छह नवंबर को अलीगंज स्थित लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहा था। तभी कृष्णमोहन किसी से बात कर रहा था। शोर करने से मना किया तो वह चिढ़ गया। करीब आधा घंटे बाद अमन साहू, अंकित साहू कृष्ण मोहन के साथ आए और उसे मारापीटा। धमकी दी कि पुलिस में शिकायत की तो जान से मार देंगे। पुलिस ने अमन साहू, अंकित साहू, कृष्ण मोहन व तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...