लखनऊ, सितम्बर 7 -- लखनऊ। कृष्णानगर इलाके में ज्वैलरी शोरूम से सोने की चेन चोरी होने पर कारोबारी ने घटना के एक सप्ताह बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। कानपुर रोड एलडीए कॉलोनी आशियाना सेक्टर जी निवासी पवन कुमार चावला का कृष्णानगर के सेक्टर बी में कृष्णा डायमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी शोरूम है। पवन के मुताबिक 27 अगस्त को शोरूम से एक सोने की चेन चोरी हो गई थी। ज्वैलरी मिलान करने के दौरान उन्हें एक चेन गायब होने की जानकारी हुई। जिसपर कारोबारी ने कृष्णानगर थाने पर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...