गढ़वा, अक्टूबर 11 -- मेराल। प्रखंड के नेनुआ मोड़ स्थित होंडा शोरूम में गुरुवार रात चोरी की घटना हुई। चोरों ने एक लैपटॉप और 10 हजार रुपये नकद की चोरी कर ली। घटना को लेकर शोरूम के प्रोपराइटर पीयूष कुमार ने थाने में आवेदन दिया है। आवेदन में बताया गया है कि शाम करीब 5.30 बजे शोरूम बंद किया गया था। शुक्रवार सुबह आसपास के लोगों द्वारा शोरूम का ताला टूटे होने की जानकारी दी। शोरूम पहुंचने पर देखा गया कि में गेट का ताला तोड़ा हुआ है। अंदर का सामान बिखरा पड़ा है। पीयूष ने बताया कि ड्रावर में रखा Rs.10 हजार रुपये, एक लैपटॉप व 6 नई बाइक की चाबी चोर ले गए। शोरूम के प्रोपराइटर द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर का पहचान कर लिया गया। प्रोपराइटर द्वारा थाना में दिए गए आवेदन में घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति की पहचान मेराल निवासी आदित्य प्रसाद के तौर प...