गाज़ियाबाद, नवम्बर 14 -- गाजियाबाद। आंबेडकर रोड स्थित तरुण शर्मा के सैनेट्री व हार्डवेयर शोरूम में दो नवंबर की रात हुई 12.80 लाख रुपये की चोरी की घटना का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया। घटना में शामिल एक चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके पास से चोरी की गई रकम में से 2.20 लाख रुपये और चुराई रकम से खरीदा मोबाइल बरामद भी किया। एसीपी नंदग्राम उपासना पांडेय ने बताया कि पकड़ा गया चोर फरूखाबाद का रहने वाला अभिमन्यू है। पूछताछ में उसने बताया कि उसने शोरूम में से 4.30 लाख रुपये चोरी किए थे। उसने बताया कि कुछ दिन पहले वह बस अड्डा की ओर आया था। उसने शांति इंटरप्राइजेज नाम के सैनेट्री और हार्डवेयर शोरूम देखा था, जहां तीसरी मंजिल पर आगे फ्लैक्स लगा था। फ्लैक्स के पीछे कोई दरवाजा या शटर नहीं था। शोरूम के सामने लोहे के फ्रेम से चढ़ने का ...