सहारनपुर, अप्रैल 30 -- गंगोह शोभित विवि के स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज एंड एंटरप्रेन्योरशिप विभाग के छात्र एवं छात्राओं को ऋषिकेश (उत्तराखंड) का शैक्षिक भ्रमण कराकर हिमालय क्षेत्र की भौगोलिक विशेषताओं, गंगा नदी के स्रोत एवं प्रवाह, और प्राकृतिक पर्यावरण का प्रत्यक्ष अनुभव कराना रहा। 53 छात्र एवं 3 अध्यापक शामिल रहे। शुरुआत सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक ज्ञान के केंद्र परमार्थ निकेतन एवं गीता भवन दर्शन से हुई, जहां छात्रों ने भारतीय संस्कृति, योग, ध्यान और गीता के उपदेशों की व्यावहारिक जानकारी ली। राम झूला, जानकी झूला व नीर वॉटरफॉल में छात्रों को प्रकृति के नजदीक से जुड़ने और प्राकृतिक सौंदर्य का अनुभव किया। कुलपति प्रो.रणजीत सिंह ने कहा कि शैक्षिक भ्रमण से न केवल छात्रों को पर्यटन स्थल की भौगोलिक स्थिति के साथ ही धार्मिक और सांस्कृतिक ज्ञान मिलता ह...