मेरठ, जुलाई 19 -- शोभित विश्वविद्यालय और सिंघी एंड पार्टनर्स एलएलपी के बीच शुक्रवार को एमओयू साइन हुआ। शोभित विवि के विधि छात्रों को संरचित इंटर्नशिप, विधिक शोध परियोजनाओं, पाठ्यक्रम संवर्धन, केस स्टडीज, विधिक लेखन और स्किल-बेस्ड ट्रेनिंग के साथ संयुक्त सेमिनार, अतिथि व्याख्यान, कार्यशाला और मेंटरशिप सत्रों में भाग लेने का मौका मिलेगा। निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार गोयल ने कहा यह सहयोग छात्रों को विधिक व्यावसायिक परिवेश की जमीनी सच्चाइयों से जोड़ने वाला है। उनकी व्यावहारिक समझ और नैतिक दृष्टिकोण दोनों सशक्त होंगे। कुलपति प्रो. विनोद त्यागी ने कहा कि शोभित विवि विधिक शिक्षा को केवल अकादमिक अनुशासन न मानकर, उसे समाज और न्याय प्रणाली से सीधा जोड़ने की दिशा में प्रयासरत है। कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र ने कहा यह समझौता न केवल हमारे विधि संकाय की...