चंदौली, अप्रैल 8 -- पीडीडीयू नगर, हिटी। जिले में सोमवार को रामनवमी के अवसर पर जगह-जगह शोभा यात्रा निकाली गई। वही कई जगहों पर आयोजित भंडारा में दर्जनों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इसके अलावा माता रानी के प्रतिमा की झांकी सजाई गई। नियामताबाद प्रतिनिधि के अनुसार नियामताबाद गांव स्थित काली मंदिर परिसर में बीते रविवार की शाम मेला का आयोजन हुआ। इस दौरान सुबह से ही हवन-पूजन और रामायण पाठ हुआ। इसके बाद सवा मन पूजन सामग्री से हवन पूजन किया गया। वही काशी की डमरू और नगाड़ा की टीम के साथ भव्य आरती की गई। इस क्रम में बाबूलाल नाट्य मंडली की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर अरूण सिंह, पूर्व प्रधान एके सिंह, ग्राम प्रधान सन्तोष यादव, राजेश्वर सिंह, स्वतंत्र सिंह, गुड्डू सिंह दादा , गोविंद सिंह, टिन्कू सिंह आदि रहे। दुलहीपुर...