बाराबंकी, फरवरी 16 -- सतरिख। कश्यप समाज पिछड़ा एकीकरण मंच के द्वारा शनिवार को छोटी माता मंदिर से हैदरगढ़ बाराबंकी राजमार्ग के किनारे मजीठा गांव के समीप स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर तक धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल भक्त हारे सहारा बाबा खाटू श्याम हमारा का जयघोष करते हुए खाटू श्याम मंदिर तक पहुंचे। उसके बाद मंदिर परिसर में ही विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर कश्यप समाज पिछड़ा एकीकरण मंच के जिला प्रभारी अंगद कश्यप, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कश्यप, विनोद कश्यप, रंजीत लाला, दिनेश कुमार वर्मा, विकास सोनी, राकेश वर्मा, संदीप वर्मा, बृजेश वर्मा, अभिषेक सिंह, प्रताप वर्मा मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...