लखीसराय, अप्रैल 22 -- प्रकाश मंडल, चानन। सुदूर इलाके के लोगों को पर्याप्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा पांच हजार की आबादी पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निर्माण कराया गया। सेंटर पर जन उपयोगी दवा की व्यवस्था भी की गई है, लेकिन एमबीबीएस डॉक्टर नहीं रहने से मरीजों को बेहतर इलाज संभव नहीं हो पाता है। प्रखंड के रेउटा, गोपालपुर एवं कुंदर में संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में लोगों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा नहीं मिल रहा है। एमबीबीएस डॉक्टर नहीं रहने से यहां गंभीर बीमारी का इलाज संभव नहीं हो पा रहे है। सरकार के तमाम कोशिशों के बाद भी पंचायतस्तरीय स्वास्थ्य सुविधा की दशा में सुधार नहीं हो सका है। स्वास्थ्य विभाग दावा करता है कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को एचडब्लूसी से पर्याप्त चिकित्सा सुविधा मिल रही है। जबकि हक...