मोतिहारी, नवम्बर 4 -- मोतिहारी, मोतिहारी संवाददाता। आगामी कार्तिक शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर आयोजित गुरुनानक जयंती को लेकर ज्ञानबाबू चौक स्थित गुरुद्वारा से नगर में शबद -कीर्तन सह शोभा यात्रा निकाली गयी। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सतपाल सिंह छाबड़ा ने बताया कि गुरुद्वारा परिसर से निकली शोभा यात्रा ज्ञानबाबू चौक, पंचमंदिर चौक, धर्मसमाज चौक, मधुबन छावनी चौक, गांधी चौक व मेन रोड होते हुए पुनः गुरुद्वारा परिसर पहुंचकर समाप्त हो गयी। आगामी पांच नवम्बर बुधवार को गुरुद्वारा में गुरुनानक जयंती मनायी जाएगी। लोगों ने की फूलों की वर्षा : नगर के चौक-चौराहों से गुजरते समय शोभायात्रा पर लोगों ने फूलों की वर्षा कर शोभा यात्रा का स्वागत किया। कलाकारों ने दिखाये करतब : शोभायात्रा में शामिल पंजाब के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाकर लोगों ...