हरदोई, अप्रैल 29 -- हरदोई। भगवान परशुराम के जन्मोत्सव को लेकर मंगलवार को शोभायात्रा निकाली गई। इसने शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया। इस दौरान जय परशुराम के जयकारे गूंजते रहे। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने शोभायात्रा व भंडारे का आयोजन किया। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नगर पालिकाध्यक्ष सुखसागर मिश्रा मधुर व अन्य लोगों ने भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण किया। श्रीषचंद्र बारातघर, बावन चुंगी, अटल चौक समेत मुख्य मार्गों से शोभायात्रा निकली। इस मौके पर शिवम तिवारी, उमेश मिश्रा, सुहाना जैन आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...