मुरादाबाद, अप्रैल 8 -- पूरे जोश और भक्ति के साथ नगर में 'काली काली महाकाली कालिके परमेश्वरी' के जयघोष की गुंजायमान ध्वनि के साथ माता महाकाली की शोभायात्रा नगर में धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा वर्ष में एक बार निकल जाती है। इस दौरान शोभायात्रा के दिन गर्भ ग्रह से बाहर आकर सब को दर्शन देने वाली माता की प्रतिमा की भव्य पालकी के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। शोभायात्रा में बाहर से आए कलाकारों ने सुंदर सुंदर झांकियां प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। शोभायात्रा में डीजे तथा ढोल की थाप पर माता के भजनों पर सैकड़ों भक्त झूमते हुए चल रहे थे। उसके साथ ही माता की विशाल पालकी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहा था। शोभायात्रा में भगवान गणेश, महाकाली, राधा कृष्ण, माता दुर्गा आदि की झांकी ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस श...