वाराणसी, दिसम्बर 22 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। सिख पंथ के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 359वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार को सिख समाज की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा दोपहर करीब 12.30 बजे गुरुबाग स्थित गुरुद्वारा से प्रारंभ हुई, जो लगभग सात किलोमीटर की दूरी तय करते हुए रथयात्रा, सिगरा, साजन तिराहा, मलदहिया, लहुराबीर, कबीरचौरा और मैदागिन होते हुए शाम करीब 6.30 बजे गुरुद्वारा नीचीबाग पहुंची। वहां आरती के उपरांत शोभायात्रा का समापन हुआ। शोभायात्रा में गुरु ग्रंथ साहिब की सवारी गाड़ी को फूल-मालाओं और विद्युत झालरों से आकर्षक ढंग से सजाया गया था। आगे-आगे पंज प्यारे चल रहे थे, जबकि महिलाएं और पुरुष शबद कीर्तन करते हुए वातावरण को भक्तिमय बना रहे थे। गुरुनानक इंग्लिश मीडियम स्कूल, गुरुनानक खालसा बालिका इंटर कॉल...