संभल, अप्रैल 12 -- संभल। हल्लूसराय स्थित श्री बालाजी महाराज मंदिर कल्कि धाम में शनिवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम एवं भक्तिभाव के साथ मनाया गया। दिनभर चले धार्मिक आयोजनों में श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सुबह यज्ञ का आयोजन हुआ जिसमें 5100 आहुतियां समर्पित की गईं। यज्ञ के माध्यम से संकट मोचन भगवान हनुमान से देश की सुख-समृद्धि, शांति एवं भक्तों के संकट हरने की प्रार्थना की गई। इसके पश्चात मंदिर परिसर से एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में श्री बालाजी महाराज की आकर्षक झांकी सभी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रही। भक्तजन भजनों की धुन पर झूमते हुए चामुंडा मंदिर रोड, बहजोई रोड, सरथल चौकी, शंकर कॉलेज चौराहा, यशोदा चौराहा, दुर्गा कॉलोनी, शिवाजी चौक होते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुंचे, जहां शोभायात्रा का समापन हुआ। मंद...