मुरादाबाद, जून 1 -- अहिल्याबाई होल्कर की जयंती समारोह में शनिवार की देर रात तक कार्यक्रमों का दौर चलता रहा। शोभायात्रा में आरक्षण को लेकर नारेबाजी भी की गई। भाजपा नेताओं ने भरोसा दिलाया कि भाजपा ही धनगर समाज को न्याय दिलाएगी। नगर के तिकुनिया बस स्टैंड स्थित स्कूल में अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती का आयोजन अखिल भारतीय धनगर महासभा के बैनर तले किया गया है, जिसमें समारोह के अंत में शनिवार की शाम तक विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में धनगर समाज को अनुसूचित जाति का आरक्षण देने की मांग उठी और जमकर नारेबाजी की गई। वरिष्ठ भाजपा नेताओं ठाकुर अजय प्रताप, वीर सिंह, विशुल अग्रवाल, धर्मेंद्र पाल और लेखराज सिंह प्रधान ने इस दौरान कहा कि भाजपा ही धनगर समाज को न्याय दिलाने में सक्षम है। इसी पार्टी की सरकार ने अहिल्याबाई होल्कर के समारोह आयोजित ...