उरई, जनवरी 25 -- कालपी। धार्मिक संस्था भुरेश्वर खाटू श्याम सेवा समिति कालपी के तत्वाधान में धर्म नगरी कालपी में श्री खाटू श्याम की शोभायात्रा जयकारों के साथ निकाली गई। शोभा यात्रियों का जगह-जगह भक्तों ने फूल बरसा कर स्वागत किया। श्री खाटू श्याम मंदिर कालपी धाम के प्रांगण में प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर धूमधाम से धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। श्री खाटू श्याम मंदिर अदल सराय में भारी संख्या में भक्त एकत्रित हुए। यहीं से धूमधाम पूर्वक खाटू श्याम की विशाल शोभायात्रा प्रारंभ हुई। नगर के बड़ा बाजार, टरननगंज, हरिगंज, मुख्य बाजार, गणेशगंज, रामगंज, मुन्ना फुल पावर चौराहा, दुर्गा मंदिर चौराहा, स्टेशन रोड होते हुए विशाल शोभा यात्रा का मंदिर परिसर में पहुंचकर समापन हुआ। इससे पहले कल मंदिर परिसर में सुंदरकांड पाठ एवं कीर्तन का आयोजन किया गय...