जामताड़ा, जनवरी 31 -- शोभायात्रा के साथ चार दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम की शुरुआत नाला, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र स्थित देवली-कुलडंगाल अद्वैत पल्ली में शनिवार को शुभ गंधाधिवास के साथ चार दिवसीय भागवत कीर्तन अनुष्ठान का शुभारंभ हुआ। धार्मिक अनुष्ठान के प्रचार-प्रसार हेतु मंगल ध्वनि एवं हरिनाम संकीर्तन के साथ महिला-पुरुष और बच्चों द्वारा शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने भगवान का जयकारा लगाते हुए गांव टोले का भ्रमण किया। इस धार्मिक शोभायात्रा का दर्शन नमन करने के लिए सड़क किनारे महिला-पुरुषों श्रद्धालुओं की भीड़ लगी। आचार्य माधव चंद्र झा के सान्निध्य में सहयोगियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार से भगवान की पूजन,भोग, आरती, गंधाधिवास संबंधी भजन-कीर्तन तथा कार्यक्रम के अंत में उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया। गौर...