बिजनौर, अक्टूबर 16 -- हल्दौर। बिलाई स्थित बजाज देवालय परिसर में तीन दिवसीय सनातन सत्संग ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ बुधवार प्रातः भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ। यज्ञ का संचालन आचार्य सुशील बलूनी द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सनातन का अर्थ ही ज्ञान है, और इस तीन दिवसीय यज्ञ में सनातन धर्मग्रंथों, देव-देवियों एवं पौराणिक कथाओं का विश्लेषण व विवेचन किया जाएगा। पहले दिन की कथा में आचार्य बलूनी ने माँ भगवती दुर्गा के नौ रूपों की व्याख्या करते हुए बताया कि नवरात्र की प्रत्येक देवी स्त्री जीवन के एक परिवर्तन का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि माँ शैलपुत्री की पूजा यह संदेश देती है कि स्त्री जन्म से ही हिमालय की पुत्री के समान जीवन की हर कठिनाई का सामना करने को तत्पर रहती है। इसी प्रकार उन्होंने शैलपुत्री से लेकर सिद्धिदात्री तक सभी रूपों और विजयादशमी...