गाजीपुर, अप्रैल 19 -- गाजीपुर, संवाददाता। श्री गंगा आश्रम में आयोजित 47 वां मानवता अभ्युदय महायज्ञ पर शुक्रवार को विशाल शोभा यात्रा, मां गंगा की विदाई यात्रा, गंगा पूजन, सत्संग और भंडारा कर समापन किया गया। देर शाम श्रद्धालुओं का आवागमन लगा रहा। श्रद्धालुओं ने जो सेवा समझ में आई, उसने करना शुरू कर दिया। किसी ने झाड़ू थामी तो किसी ने पत्तल पर खाना परोसा। विभिन्न सम्प्रदायों के संत और महामंडलेश्वर भी आश्रम में आए। प्रोफेसर शिवेश राय ने कहा कि आज जब पूरा समाज जातिवादी संकीर्णता और सांप्रदायिक उन्माद से जूझ रहा है। उस समय ऐसी समानता वाली व्यवस्था जिसमें सभी एक साथ बैठ रहे हैं, एक जैसा खाना खा रहे हैं, पूरे समाज के लिए एक अनुकरणीय आदर्श प्रस्तुत करता है। सायंकालीन सत्संग में विवेक चूड़ामणि पर प्रकाश डालते हुए माधव कृष्ण ने कहा कि विवेक उचित और ...