रुडकी, दिसम्बर 29 -- मोहितपुर में शिव मंदिर से मूर्ति खंडित करने के मामले में सोमवार को ग्रामीणों ने शोभायात्रा निकालकर पूजा-अर्चना कर मूर्ति स्थापित की साथ ही। इस दौरान भंडारे का आयोजन भी किया गया। इस दौरान शांति व्यवस्था के लिए पुलिस तहसील प्रशासन भी मौजूद रहा। शनिवार को मोहितपुर गांव में एक युवक ने शिव मंदिर में घुसकर शिवलिंग और नंदी की मूर्ति को खंडित कर दिया था। इसमें पुलिस में ग्रामीण की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके बाद प्रशासन के द्वारा नई मूर्ति लगाई जाने पर सहमति बनी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...