शामली, अप्रैल 8 -- गांव हसनपुर लुहारी में रामनवमी पर रविवार को राम की शोभायात्रा निकाली गई। सोमवार को राम मंदिर बाईपास पर भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे हजारो की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। गांव हसनपुर लुहारी में श्री राम नवमी पर शोभायात्रा निकाली गई। जिसके बाद सोमवार को राम मंदिर बाईपास पर पहले हवन पूजन किया। सोमवार दोपहर में मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में हजारो की संख्या में पुरुष व महिलाओ ने प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर पुजारी पितम ने बताया कि मंदिर में हर वर्ष श्री रामनवमी पर शोभायात्रा के बाद भंडारे का आयोजन किया जाता है। जिसके बाद रात्री मे भजन कीर्तन होता है। जिसके लिए मंदिर कमेटी द्वारा मंदिर को सजाया जाता है। इस दौरान रामपाल, अतरसिह, नवीन, विनित सैनी, प्रमोद, निशांत, सन्नी, अनमोल सैनी आदि का सह...