अलीगढ़, अक्टूबर 9 -- अलीगढ़। नगला तिकोना में पीडी स्कूल के पास बाला जी मंदिर में गुरुवार को मां काली प्रतिमा की स्थापना हुई। इससे पूर्व माता के भक्तों ने भव्य शोभायात्रा निकाली। माता के प्रेम सिंह ने बताया कि भूप सिंह सैनी परिवार ने प्रतिमा की स्थापना कराई है। सुबह 11 बजे पहले मां काली की शोभायात्रा निकाली गई। ढोल नगाड़ों के साथ निकली शोभायात्रा में कॉलोनी से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। शोभायात्रा चंदनिया चोक, मान सरोवर, नगला तिकोना होते हुए मंदिर पर पहुंची। इसके बाद माता की प्रतिमा की स्थापना की गई। इस दौरान हवन हुआ। भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर धर्मेंद्र सैनी, राकेश सैनी, हिमांशु, गिरीश राजपूत, यतेंद्र, बाबू लाल सैनी, प्रेम पाल सिंह, शिव भंडारी सैनी, देवेंद्र सैनी, पार्षद हरीश सैनी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...