पीलीभीत, सितम्बर 23 -- भगवान भी गणेश की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। इसमें शोभायात्रा का स्वागत एवं पूजन किया गया। शोभायात्रा में उपस्थित महिलाओं एवं कन्याओं द्वारा महाराष्ट्र के पारंपरिक वेशभूषा में भक्तों ने उत्साह दिखाया। ढोल नगाड़ों की ध्वनि पर नृत्य करते हुए महाराष्ट्र की लोक संस्कृति में ओतप्रोत लोगों ने भगवान गजोधर का पूजन किया। शोभायात्रा में मुख्य रूप से मेघा देवल, मंजरी सक्सेना, ऐशू देवल, प्रिया राठौर, पूर्वी राठौर, गरिमा सक्सेना, कुमुद शिवांगी, दीप्ति, कविता, माधुरी, कामिनी पाठक, सरगम देवल, ध्रुवी सक्सेना आदि रहे। कलश स्थापना पंडित चिंतामणि द्वारा कराई गई। स्थापना में अमित सक्सेना, मुकेश सक्सेना, शिवा देवल पंकज सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...