दरभंगा, अप्रैल 27 -- सिंहवाड़ा। शोभन एकमी बाईपास सड़क पर शोभन चौक पर शनिवार की संध्या आग लगने से तीन दुकान जलकर राख हो गया। आग की भयावता को देखते हुए अग्निशमन दल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने मशक्कत कर आग को आगे बढ़ने से रोक रखा। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। बताया गया है कि मो . छोटे के चाय नाश्ता की दुकान में एकाएक आग लग गई। आग चूल्हे से लगी या किसी अन्य चीज से इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। आग की लपटे बगल के मो कलीम के जनरल स्टोर तक पहुंच गई। जनरल स्टोर भी धू धू कर जलने लगा। इसी बीच आग की चपेट में दीपक कुमार महतो का साइकिल मरम्मती का दुकान आ गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश कर शुरू कर दी। चौक पर कहीं पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण आग बुझाने में लोगों की परेशानी ब...