बिजनौर, जनवरी 24 -- मेडिकल कालेज से सम्बद्ध जिला अस्पताल के आईसीयू के 17 वेंटिलेटर कोविड के बाद से बेकार पड़े हैं। पर्याप्त स्टाफ न होने के कारण मरीजों को इनका लाभ नहीं मिल पा रहा। विधानसभा में अतारांकित एक प्रश्न के उत्तर में पिछले माह सीएमएस की ओर से भेजी रिपोर्ट में भी आईसीयू में लेखा वर्ष 2023-24 व 2024-25 में वेंटिलेटर पर किसी रोगी का उपचार न होने की बात कही गई है। मेडिकल कालेज से सम्बद्ध होने से काफी पहले ही कोरोना काल में जिला अस्पताल को 17 वेंटिलेटर दिए गए थे। अस्पताल सूत्रों के अनुसार उस समय भी कोविड में रखे गए स्टाफ व कुछ निजी चिकित्सकों की मदद से इन वेंटिलेटरों का कुछ माह के लिए मरीजों को फायदा मिला था। कोविड के दौरान रखे गए कर्मियों का समायोजन भी अब अन्यत्र हो चुका है और इसके बाद से ये 17 वेंटिलेटर शोपीस ही बने हुए हैं। इस कारण...