गौरीगंज, जुलाई 14 -- भेटुआ। प्रसिद्ध जागेश्वरनाथ धाम में श्रद्धालुओं के लिए लगाया गया 5 हजार लीटर क्षमता वाला आरओ प्लांट शोपीस बनकर रह गया है। पिछले आठ महीने से प्लांट की मोटर खराब है, जिससे पानी की सप्लाई पूरी तरह ठप पड़ी है। मंदिर परिसर में लगाए गए नल भी खराब हो चुके हैं और जीर्ण-शीर्ण स्थिति में पहुंच गए हैं। जिससे सावन माह में भगवान शिव के दर्शन पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के सामने पेयजल की समस्या बन गई है। मंदिर के पुजारी श्रवण नाथ मिश्र ने बताया कि प्लांट की मरम्मत के लिए शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। श्रद्धालु पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...