मधेपुरा, नवम्बर 10 -- मधेपुरा। बीएनएमवी कॉलेज में 28 और 29 नवंबर को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के लिए शोध सारांश जमा करने की अंतिम तिथि सोमवार तक निर्धारित है। प्रधानाचार्य सह आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो. संजीव कुमार ने बताया कि दस नवंबर तक शोध सारांश और 15 नवंबर तक फूल लेंथ आलेख जमा किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सेमिनार की तैयारी तेज कर दी गई है। प्रधानाचार्य ने बताया कि सेमिनार की सफलता के लिए विभिन्न कमेटियों को दायित्व सौंपा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...