दरभंगा, सितम्बर 13 -- दरभंगा। भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने 1951 में दरभंगा के कबड़ाघाट में मिथिला संस्कृत स्नातकोत्तर शोध संस्थान की आधारशिला रखी थी। सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ने इसके जीर्णोद्धार के लिए तत्काल 51 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। 51 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले इस जीर्णोद्धार कार्यों का सीएम नीतीश कुमार शीघ्र ही दरभंगा आकर आधारशिला रखेंगे। ये बातें स्थानीय सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने सीएम नीतीश कुमार के शिलान्यास कार्यक्रम के निमित्त शुक्रवार को अपने संसदीय कार्यालय में बिहार शिक्षा आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के कार्यपालक अभियंता तथा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद कही। सांसद डॉ. ठाकुर ने अधिकारियों से निर्माण कार्यों की विस्तार से जानकारी लेकर व...