अलीगढ़, दिसम्बर 7 -- इगलास। मंविवि के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा "सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स और उच्च शिक्षण संस्थानों की भूमिका" विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया। कार्यक्रम विश्वविद्यालय की संकाय क्षमता विकास पहल के अंतर्गत आयोजित हुआ। जिसका उद्देश्य उच्च शिक्षण संस्थानों में सतत विकास लक्ष्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें शिक्षण, शोध तथा सामुदायिक सहभागिता में प्रभावी रूप से एकीकृत करने पर बल देना था। डीन एकेडमिक प्रो. राजीव शर्मा ने स्वागत भाषण में अतिथि परिचय दिया। आईक्यूएसी के निदेशक प्रो. राजेश उपाध्याय ने आईक्यूएसी के उद्देश्यों, योजनाओं एवं उनके क्रियान्वयन पर विस्तार से प्रकाश डाला। डा. सोनी सिंह ने कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...