देहरादून, मई 31 -- प्रबंधन अध्ययन विभाग ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में भारतीय विश्वविद्यालय संघ के सहयोग से पांच दिन का संकाय विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिमसें अंतिम दिन शनिवार को शोध कार्य में डिजिटल उपकरणों के उपयोग पर चर्चा हुई। दिन की शुरुआत गुणात्मक शोध में मैक्सक्यूडीए और ऑरेंज सॉफ्टवेयर का उपयोग विषय पर एक विशेष सत्र से हुई। जिसका संचालन सिक्स्थक्यू रिसर्च और शोध उपकरण के संस्थापक डॉ. अजय कुमार चौहान ने किया। उन्होंने मैक्सक्यूडीए सॉफ़्टवेयर के माध्यम से कोडिंग, प्रतिलिपिकरण (ट्रांसक्रिप्शन) और दृश्य विश्लेषण (विज़ुअल एनालिसिस) की क्षमताओं का सजीव प्रदर्शन किया। यह सत्र गुणात्मक और मिश्रित पद्धति (मिक्स्ड मेथड) आधारित शोध में तकनीकी दक्षता बढ़ाने पर केंद्रित रहा। इसके पश्चात समापन समारोह का शुभारंभ सोनाली डानिया ने किया। स...