लखनऊ, अप्रैल 30 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय में ब्लूप्रिंट ऑफ नॉलेज: डिजाइनिंग इफेक्टिव रिसर्च पर व्याख्यान हुआ। मुख्य वक्ता देवी अहिल्या विवि इंदौर के पूर्व डीन प्रोफेसर डीएन संसनवाल रहे। इसकी शुरुआत पाठ्यक्रम समन्वयक डॉ. आकांक्षा सिंह ने की। डॉ. संसनवाल ने जर्क तकनीकी का इस्तेमाल करते हुए शोधर्थियों के कौतूहल को बढ़ाया। साथ ही शोध में हो रही गलतियों और सही उपागम के बारे में जानकारी दी। इस दौरान शोधार्थियों ने प्रश्न पूछे। अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रोफेसर दिनेश कुमार ने की। डॉ. किरण लता, डॉ. देवेंद्र आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...