आगरा, फरवरी 22 -- अगस्त्य चौधरी को राज्यसभा सचिवालय में अपने शोध कार्य की सफलतापूर्वक पूर्णता का सम्मान और प्रमाणपत्र उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने प्रदान किया। कमला नगर कॉलोनी निवासी अगस्त्य चौधरी इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय में एलएलबी के तृतीय वर्ष के छात्र हैं। वह विनोद चौधरी और सुनीता चौधरी के पुत्र हैं। अगस्त्य चौधरी ने कहा कि यह मेरे लिए एक अत्यंत गर्व का क्षण है। राज्यसभा में शोध करने का अवसर प्राप्त होना और उपराष्ट्रपति से प्रमाणपत्र लेना मेरे अकादमिक व शोध यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...