प्रयागराज, नवम्बर 23 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय में मानव विज्ञान विभाग की शोध छात्रा चंचल सिंह का चयन सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय अध्येतावृत्ति (नेशनल फेलोशिप) के लिए हुआ है। यह फेलोशिप यूजीसी नेट की जून 2025 की परीक्षा में उत्तम प्रदर्शन के आधार पर दी गई है। चंचल वर्तमान समय में मानव विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. राहुल पटेल के मार्गदर्शन में उत्तराखंड की थारू जनजाति की नृजाति पारिस्थितिकी और समावेशी विकास तथा देशज ज्ञान परंपराओं पर शोध कर रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...