देहरादून, जनवरी 15 -- देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स स्टडीज एवं आईक्यूएसी की ओर से 15 से 20 जनवरी 2026 तक आयोजित अंतरराष्ट्रीय संकाय विकास कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। 'शोध क्षमताओं का विकास: गुणात्मक और मात्रात्मक परिप्रेक्ष्य' विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम में देश-विदेश के विशेषज्ञ अपने अनुभव साझा कर रहे हैं। कार्यक्रम के पहले दिन कुलपति प्रो. के प्रथापन और टेलर्स यूनिवर्सिटी मलेशिया के डॉ. अंशुल गर्ग ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। तकनीकी सत्र में प्रो. पंकज मदान ने शोध लेखन में कृत्रिम बुद्धिमत्ता की भूमिका पर जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...