पीलीभीत, नवम्बर 28 -- पीलीभीत। मरौरी ब्लाक क्षेत्र के कंपोजिट स्कूल बिलगवां में बाल मेला कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पुरातन छात्रों को पुस्तकें प्रदान की गई। स्कूल की सहायक अध्यापक डॉ.अनीता तिवारी ने बेसिक शिक्षा विभाग में शानदार 28 वर्ष पूरे किए। उन्होंने बच्चों के बीच अपनी खुशियां बांटी। वह हर वर्ष कार्यक्रम करती हैं। बच्चों के बीच अपनी खुशी बांटते हुए बाल मेला का आयोजन किया,जिसमें इको क्लब, मेरे नन्हे वैज्ञानिक, शोध और नवाचार, पोषण और स्वस्थ्य विषय पर स्टाल लगाए गए। मेला में देशी चाट और मोटे अनाज से बने व्यंजनों का बच्चों और बड़ों ने भरपूर आनंद लिया। मेला में शोध और नवाचार स्टाल को प्रथम, इको क्लब को द्वितीय, पोषण और स्वास्थ्य को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। पुरातन छात्राओं को आमंत्रित किया गया, जिहोंने अपने स्कूल की यादें ताजा की और...