अल्मोड़ा, मार्च 1 -- जिले के 250 विद्यालयों में प्रबंध समिति के सदस्यों के लिए आयोजित शोध अध्ययन एवं मूल्याकंन प्रशिक्षण पूरा हुआ। डायट प्रवक्ता रमेश रावत ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य सन्दर्भदाता पवन कुमार ने अहम भूमिका निभाई। अब राज्य स्तर पर एससीईआरटी देहरादून की ओर से प्रशिक्षण का विश्लेषण किया जाएगा। यहां गोपाल गैड़ा, डॉ दीपा जलाल, डॉ हेमलता कौशिक थीं। प्राचार्य एलएम पांडे ने सभी को शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...